
थाना पचोखरा पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 09 जून 2025:
थाना पचोखरा पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में की गई यह कार्यवाही मुखबिर खास की सूचना पर कोटकी माइनर बम्बा क्षेत्र से की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:
- टिल्लू कुमार पुत्र भीकम सिंह, निवासी कोटकी थाना पचोखरा
कोमल सविता पुत्र भीकम सिंह, निवासी कोटकी थाना पचोखरा
दोनों अभियुक्त मु0अ0स0 82/25 के तहत विभिन्न धाराओं में वांछित थे, जिनमें 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 352, 351(2) व 109 बीएनएस शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
पारुल मिश्रा, थानाध्यक्ष थाना पचोखरा
उ0नि0 घनश्याम सिंह
का0 342 अंकित मलिक
का0 692 सुनील कुमार
पुलिस प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।