
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
#थाना बीजाडांडी की त्वरित कार्यवाही: लोन दिलाने के नाम पर 235 महिलाओं से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ₹11.77 लाख की संपत्ति जब्त
मध्य प्रदेश मंडला क्राइम न्यूज़:– मंडला, 7 जून 2025: मंडला जिले के बीजाडांडी थाना पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर मंडला और जबलपुर क्षेत्र की 235 महिलाओं से कुल ₹3 लाख 64 हजार की धोखाधड़ी करने वाले एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹11.77 लाख मूल्य की संपत्ति भी जब्त की है।
कैसे हुआ खुलासा?
यह मामला तब सामने आया जब 7 जून 2025 को ग्राम झुरकी की 15 महिलाओं ने मनेरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से लोन दिलाने के नाम पर उनसे बीमा शुल्क के रूप में प्रति महिला ₹1550 लिए गए थे, लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने महिलाओं को झूठे आश्वासन देकर आर्थिक रूप से ठगा था।
पुलिस की तत्परता और जांच
शिकायत मिलते ही बीजाडांडी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रकरण के शीघ्र खुलासे के लिए एसडीओपी निवास के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गहन जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को लोन एजेंट बताकर महिलाओं को रोजगार के लिए ₹1.20 लाख का ब्याज-मुक्त लोन दिलाने का झांसा देता था। वह बीमा शुल्क के नाम पर हर महिला से ₹1550 नकद लेता था और उनसे आधार कार्ड, समग्र आईडी और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी लेता था। कई बार तो वह फर्जी रसीद या हस्ताक्षरित हरे रंग का पेपर भी देता था। महिलाओं को लोन स्वीकृत होने का भ्रम देने के लिए आरोपी उनके मोबाइल पर फर्जी लोन पास मैसेज भी भेजता था।
ठगी का दायरा और जब्त संपत्ति
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने मंडला और जबलपुर जिले के बीजाडांडी, मनेरी, टिकारिया, कुंडम और बरेला क्षेत्रों की कुल 235 महिलाओं को अपना शिकार बनाया था, जिनसे उसने कुल ₹3,64,250/- की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सुजुकी सियाज कार, एक पल्सर मोटरसाइकिल (जो घटना में प्रयुक्त की गई थी), नकद राशि, 2 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹11,77,250/- है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास और धोखाधड़ी का तरीका
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना पाटन, शहपुरा, कंटगी, माढ़ोताल और बरेला थाना में भी अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलीहै। बीजाडांडी पुलिस अन्य थानों और जिलों से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड और इस तरह के धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी मां के नाम के स्टाम्प पेपर, फर्जी आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और रंगीन फोटोकॉपी तैयार कर महिलाओं को गुमराह किया। इतना ही नहीं, उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर उसका दुरुपयोग किया, ताकि वह अपनी असली पहचान छिपाकर ठगी को अंजाम दे सके।
पुलिस टीम और सम्मान
इस प्रकरण के खुलासे और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी में एसडीओपी निवास के निर्देशन में निरीक्षक पी.के. मुवेल थाना प्रभारी बीजाडांडी, मनेरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुंवर बिसेन, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा, नारायण उइके, आर. अनुपम, मुकेश, म.आर. प्रियंका, सै. यजुवेंद्र चौहान और साइबर सेल मंडला का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
मंडला पुलिस की अपील
मंडला पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के लोन, योजना या सरकारी लाभ के नाम पर मांगी गई राशि अथवा दस्तावेज किसी को न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल अपने नजदीकी थाना, साइबर सेल या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सतर्क रहें और धोखेबाजों से बचें!