
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। मंगलवार १० जून २५ की प्रमुख खबरें ।।
🗞️लखनऊ-एडीजी के हस्ताक्षर कर सिपाहियों का तबादला, आदेश जारी करने वाले बाबू के खिलाफ चार्जशीट, तब ADG रहे पीयूष मोर्डिया के किए थे फर्जी हस्ताक्षर, बाबू के खिलाफ गौतमपल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, बाबू विनोद कुमार सिंह ने फर्जी हस्ताक्षर किए थे।
🗞️लखनऊ -मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता की पिटाई, राम-राम बैंक चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप, पुलिसकर्मियों ने महिला दुकानदार से अभद्रता की, SI आलोक चौधरी देर रात दुकान पर पहुंचे थे, दुकान में निर्माण कार्य देख रही थी सिमरन गुप्ता, देर रात में दुकान खोलने का आरोप लगाकर पीटा, सिमरन का आरोप,पुलिस ने अभद्रता की,थप्पड़ मारा।
🗞️हापुड़ में प्रेमी के लिए चोर बन गई घर की बहू, घर की बहू ने प्रेमी से मिलकर डलवाया डाका, बहू ने अपने ही घर में दिनदहाड़े डलवाया डाका, 15 लाख की नगदी, सोने के जेवरात ले गया प्रेमी, बहू नेहा बोली LIC एजेंट बनकर आए थे युवक, युवक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में की चोरी, बहू ने ससुर को झूठी कहानी बताई, कहानी बताकर लिखवाई चोरी की फर्जी रिपोर्ट, पुलिस ने CCTV, फोन डिटेल से किया पर्दा फास, पुलिस ने आरोपी बहू और प्रेमी निगम को दबोचा, आरोपियों से 15 लाख की नगदी, जेवरात बरामद, नगर कोतवाली पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया।
🗞️मिर्जापुर-कागज पर बंद खदान पर अवैध पत्थर खनन, जरगो डैम से सटे खनन पट्टे पर लगी थी रोक, DM ने NGT को दिए रिपोर्ट में कहा, खदान बंद, मौके पर 50 मीटर से ज्यादा अवैध खनन हुआ, भारी विस्फोटक से ब्लास्टिंग कर अवैध खनन, भारी विस्फोटक से जरगो डैम का अस्तित्व खतरे में, विस्फोटकों की ब्लास्टिंग से टूट सकता है डैम, शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से अवैध खनन, अहरौरा क्षेत्र में जरगो डैम के पास अवैध खनन जारी।
🗞️संभल -देर रात्रि तीन थानाध्यक्ष हटाए गए, ओमप्रकाश गौतम संभल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बने, निशांत कुमार राठी थानाध्यक्ष रजपुरा बने, संजय कुमार को बनाया गया थानाध्यक्ष धनारी, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है आदेश ।
🗞️झांसी-स्कॉलरशिप न आने पर बीटेक छात्र बना चोर, पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार, फीस का इंतजाम न होने पर छात्र ने की चोरी, जौनपुर निवासी छात्र एक निजी कॉलेज में पढ़ता है, शहर कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला।
🗞️प्रयागराज-अपहरण के बाद बरामदगी न होने HC की टिप्पणी, इलाहाबाद हाईकोर्ट की मामले में तल्ख टिप्पणी, वाराणसी सीपी को देना होगा व्यक्तिगत हलफनामा, अफसरों पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय नहीं होती- कोर्ट, निष्क्रियता के कारण घटना हत्या में बदलती है, ‘अपहृत व्यक्ति को समय से पुलिस बरामद न कर सकी’, जवाबदेही की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रहीं, नितेश ने भाई के लापता होने पर रिट दायर की थी, CP बताएं व्यक्ति को अबतक बरामद क्यों नहीं किया?
🗞️अलीगढ़-RPF पुलिस के SI धीरज चौधरी की दबंगई का मामला, महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, सादी वर्दी में बदसलूकी करने का वीडियो वायरल, RPF के करीब आधा दर्जन जवानों ने की थी बदसलूकी, थाना सिविल लाइन इलाके के बदरबाग कॉलोनी की घटना।
🗞️प्रयागराज -ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल आज, संगम के लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़, दर्शन पूजन के लिये श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी, पूजा पाठ के साथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे।
🗞️देहरादून-उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया गया, 31 जुलाई तक पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा, जिला पंचायतों में जिलाधिकारी प्रशासक होंगे, क्षेत्र पंचायतों में SDM प्रशासक बने रहेंगे, ग्राम पंचायतों में ADO पंचायत होंगे प्रशासक, प्रशासक नियुक्ति को लेकर आदेश जारी हुआ।
🗞️लखीमपुर-चालक को झपकी आने से बस खाई में गिरी, 50 से ज्यादा श्रद्धालु मनौना धाम गए थे, हादसे में एक महिला की मौत, कई घायल, सभी घायल शाहजहांपुर से लखीमपुर रेफर, शाहजहांपुर रोड के गोकन बरैचा की घटना।
🗞️रायबरेली-भूमाफियाओं पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया था, ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस में की गई थी शिकायत, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम द्वारा एक्शन, एसडीएम चंद्र प्रकाश के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, सलोन तहसील क्षेत्र के अवना सदरा गांव का मामला।
🗞️पटना-सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस निकली, बिहार से शिलांग के लिए निकली मेघालय पुलिस, सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या कराने का आरोप, सुपारी देकर पति राजा की हत्या कराने का आरोप, सुपारी किलर्स और सोनम का कथित बॉयफ्रेंड अरेस्ट, सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया था।