
फतेहगढ़ भड़ला ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग
फतेहगढ़ ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत में विधुत लाइन खिंचने का कार्य चल रहा है लेकिन कम्पनी द्वारा किसानों का आरोप है कि लाइट का सिडाऊन लेकर किलियर नहीं कर रहे हैं जिससे किसानों कि कपास कि बोई हुई फसल जलने लग गई है जिसको लेकर किसान आज उग्र रूप से बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया गया साथ ही कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने जिला कलेक्टर फलोदी हरजीलाल अटल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने हेतु मांग कि गई
रिपोटर श्यामलाल फलोदी वन्दे भारत न्यूज़ 9024706599