A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर के हैदरपुर जंगल में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां: भीषण मुठभेड़ में एक गौकश घायल, दूसरा फरार

जनपद सहारनपुर में पशु तस्करी (गौकशी) के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कल रात लगभग 11 बजे थाना सरसावा पुलिस ने हैदरपुर के घने जंगल में बदमाशों से भीषण मुठभेड़ की।

सहारनपुर के हैदरपुर जंगल में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां: भीषण मुठभेड़ में एक गौकश घायल, दूसरा फरार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – विशेष संवाददाता एलिक सिंह

सहारनपुर, 10 जून 2025।
जनपद सहारनपुर में पशु तस्करी (गौकशी) के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कल रात लगभग 11 बजे थाना सरसावा पुलिस ने हैदरपुर के घने जंगल में बदमाशों से भीषण मुठभेड़ की। इस आधे घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर गौकश को घायल हालत में दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में रातभर पुलिस की काम्बिंग जारी रही।

डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर चला विशेष अभियान
बताया गया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन और एसएसपी रोहित सिंह सजवान तथा एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जिलेभर में गौकशी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में थाना सरसावा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ शाहजहांपुर फाटक के आगे चिलकाना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह और कांस्टेबल सम्राट एवं विनीत भी शामिल थे।

जंगल में आधे घंटे तक गूंजी गोलियों की आवाज़
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को दो संदिग्ध बाइक सवार चिलकाना की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस ने बिन्ना खेड़ी मोड़ के पास जंगल में बाइक सवारों को घेर लिया। वहां अचानक बाइक फिसल कर गिर पड़ी और बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी की पहचान असद उर्फ हसद उर्फ मुरसलीम पुत्र अब्बल उर्फ हमीद निवासी ग्राम खानपुर थाना गंगोह (हाल निवासी ग्राम कुम्हार हेड़ा) के रूप में हुई। उसका साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें घंटों जंगल की खाक छानती रहीं।

इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे
इस मुठभेड़ के दौरान एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के बेहद करीब से गुजरी और पेड़ को चीरती हुई निकल गई। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।

मौके से भारी मात्रा में असलाह और उपकरण बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 1 देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) और गौकशी के उपकरण बरामद किए। पकड़ा गया बदमाश थाना सरसावा में पंजीकृत धारा 109/3(5) बीएनएस में वांछित चल रहा था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इलाके में पुलिस के एक्शन की सराहना
हैदरपुर जंगल में आधी रात को चली गोलियों की गूंज से इलाके में दहशत फैल गई थी। लेकिन पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई ने एक शातिर गौकश को काबू कर लिया। इस पूरे अभियान को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना सरसावा पुलिस टीम की सराहना की है। लोगों ने भी पुलिस के इस साहसिक अभियान को संगठित अपराध पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम बताया है।

🔹 रिपोर्टर: एलिक सिंह
🔹 संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
🔹 उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
🔹 📞 संपर्क: 8217554083
🔹 🌐 www.vandebharatlivetvnews.com

Back to top button
error: Content is protected !!