
🟥 सहारनपुर ब्रेकिंग: ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने का आरोप, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन
➡️ ग्राम चुन्हैटी गाडा में चकरोड और नालियों पर कॉलोनी कटाई, किसानों की राहें हुईं बंद
➡️ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दिए जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सहारनपुर, 10 जून 2025।
जिले के ग्राम चुन्हैटी गाडा (रकबा सैदपुरा) में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दानिश प्रधान ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपकर आगमन सिटी कॉलोनी के नाम पर चल रही इस अवैध कॉलोनी कटाई की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनी काटने वालों ने गांव की सार्वजनिक चकरोड, नालियों और किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।
किसान परेशान, खेतों में पानी पहुंचाने में दिक्कत
दानिश प्रधान के अनुसार, खसरा नंबर 167, 168, 169, 170, 171, 19, 30, 27, 28, 29 और 38 में चकरोड और नालियों को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। इससे न सिर्फ गांव के रास्ते बंद हो रहे हैं, बल्कि किसानों को खेतों तक पानी पहुंचाने में भारी कठिनाई हो रही है। खेतों में जल निकासी रुकने से खेती की पैदावार भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का विरोध, अधिकारियों से की गुहार
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी गुस्सा है। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण दानिश प्रधान के आवास पर एकत्र हुए और इस अवैध कब्जे को तुरंत हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से यह कॉलोनी कटाई हो रही है और भूमाफिया दिन-रात मिट्टी भराई का काम कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस अवैध कॉलोनी की वजह से उनके खेतों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं, जिससे वे खेती-बाड़ी नहीं कर पा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, आदेश दिए जांच के
शिकायत के बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया है, तो उसे हर हाल में मुक्त कराया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों के रास्ते और नालियां पहले जैसी बहाल की जाएंगी।
ग्रामीणों का एलान, जमीन नहीं छोड़ेंगे कब्जे में
ग्रामीणों ने एलान किया कि वे किसी भी हाल में अपनी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
👉 रिपोर्टर: एलिक सिंह
👉 संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
👉 उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
👉 📞 संपर्क: 8217554083
👉 🌐 www.vandebharatlivetvnews.com