कोरियाछत्तीसगढ़

*कोरिया वन कर्मचारी संघ का चुनाव माधव प्रसाद राजवाड़े हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष*

 

कोरिया – जिले में [09/06, 9:04 pm] छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कर्मचारी संघ कोरिया का चुनाव 8 जून 2025 को संपादित हुआ जिसमें  माधव प्रसाद राजवाड़े अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। कोरिया

निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर श्री प्रीतम पुरोइन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला सचिव जांजगीर मुस्ताक खान उपस्थित रत र साथ में सूरज मिश्रा संभागीय सचिव बिलासपुर की उपस्थिति चुनाव को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में अहम भूमिका रही।

 

 चनाव प्रक्रिया 9:00 से 3:00 तक हुआ

कुल 147 मत में  से 139 मत पड़े ।जिसमें  माधव प्रसाद राजवाड़े को 97 मत एवं बालेश तिवारी को कुल 42 मत प्राप्त हुए।

जिसमें माधव प्रसाद राजवाड़े 55 मतों से विजयी रहे।

जिला कोरिया अध्यक्ष बनने पर श्री माधव प्रसाद राजवाड़े के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एव सभा को पुष्प हार से स्वागत कर सभी एक होकर संगठन हित में कार्य करने के लिए कहां गया।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रांतीय कार्यकारणी के रूप में भूपेंद्र यादव एवं आरती तिर्की उपस्थित रहे।

पूरे जिले भर के कर्मचारियों की उपस्थिति आनंदपुर नर्सरी में हुई। जिसमें कोरिया में मंडल एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सभी कर्मचारी ने अपने मतों का उपयोग किया। 

निर्वाचन प्रक्रिया में श्री सुजीत लहरें विजयपाल अरुण मिश्रा शिशुपाल वर्मा राम प्रताप ,बालम पैकरा ,रामसूरत रजक, निलेश राजवाड़े ,राजू सिंह, वीरेंद्र सिंह ,शशि लता ,ओम, किरण ,धर्मपाल प्रजापति, धर्मपाल ,सुबरन, कुलदीप, राजू राजवाड़े, नरेश ,दुष्यंत, राजू यादव, दया, विनय ,आशीष ,प्रकाश ,अमन, राजेश, शंकर सिंह ,रविंद्र प्रजापति, सूर्यभान, नवरत्न कुजूर ,प्रेमलता ,कृष्ण कला, भास्कर, अजय आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

माधव प्रसाद राजवाड़े को जीत की बधाई देने प्रांतीय अध्यक्ष अजीत दुबे एवं प्रांतीय कार्यालय सचिव मनीष कश्यप की उपस्थिति प्रांतीय महामंत्री तरुण रजक के साथ हुई जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने एक साथ मिलकर कर्मचारी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

 सुधारकर पूरी, प्रीति ,रानी, जय कुर्रे महेंद्र तेजभान मरावी भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!