A2Z सभी खबर सभी जिले की

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा कोतवाली एवं मुफ्फसिल थाना का औचक निरिक्षण किया गया l

आज दिनांक 09.06.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा कोतवाली एवं मुफस्सिल थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओ.डी. पदाधिकारी और रात्रि गश्ती दल की सतर्कता एवं सजगता की जांच की तत्पश्चात उन्होंने थाना में उपस्थित फरियादियों से संवाद स्थापित किया और उनकी शिकायतों के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा किए, तथा पुलिस अधिकारियों को शिकायत निवारण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए निर्देशित किए। इसके अतिरिक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने डायल 1112 तथा पेट्रोलिंग दल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि गश्ती दल अधिक सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी जाए, गश्ती दल नियमित रूप से सक्रिय रहे, तथा नागरिकों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जाए

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़।

Back to top button
error: Content is protected !!