
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड
धार। मानतुंगगिरी तीर्थ क्षेत्र की प्रमुख साध्वी चंद्रमति माताजी का इस वर्ष का वर्षावास ‘चातुर्मास’धार में होगा। इसकी घोषणा स्वयं माताजी ने मानतुंगगिरी तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित एक धर्मसभा में की है। वर्षा योग मिलने से जैन समाज में हर्ष का माहौल है। मानतुंगगिरी तीर्थ प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश गंगवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस धर्म सभा में बाहर से अनेक स्थानों से भक्तगण चातुर्मास करने की विनती करने आए थे। सभी भक्तजनों की विनती सुनने के बाद यह निर्णय लिया। मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने बताया कि धर्म सभा में इंदौर, गुजरात, अहमदाबाद, बडौदा, महाराष्ट्र, मुंबई आदि स्थानों से भक्तजन माताजी से वर्षावास की विनती लेकर पहुंचे थे। चंद्रावती माताजी के वर्षा योग की स्थापना 10 जुलाई को होने की संभावना है। गत वर्ष यह चातुर्मास बड़ौदा में संपन्न हुआ था।
यह थे मौजूद
विनती स्वीकार करने के दौरान सभा में मानतुुंगगिरी प्रबंध समिति के सचिव मौसम झाझरी, कोषाध्यक्ष किशोर जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्रेणिक गंगवाल, सचिव संजय छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सतीश लोहाडिया, दिगंबर जैन महिला मंडल, दिगंबर जैन महिला महासमिति धार, युवा संगठन, आहार समिति, चातुर्मास समिति के पदाधिकारी गण आदि समाज जन उपस्थित थे। धर्म सभा में मानतुंगगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश गांधी की ओर से चातुर्मास के सहयोग में 51 हजार देने की घोषणा की। ज्ञातरहे इस वर्ष धार समाज को शांतिनाथ मंदिर धार में दो मुनियों का चातुर्मास करने का अवसर भी मिला है।
चित्र है 9धार1-

यह थे मौजूद
विनती स्वीकार करने के दौरान सभा में मानतुुंगगिरी प्रबंध समिति के सचिव मौसम झाझरी, कोषाध्यक्ष किशोर जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्रेणिक गंगवाल, सचिव संजय छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सतीश लोहाडिया, दिगंबर जैन महिला मंडल, दिगंबर जैन महिला महासमिति धार, युवा संगठन, आहार समिति, चातुर्मास समिति के पदाधिकारी गण आदि समाज जन उपस्थित थे। धर्म सभा में मानतुंगगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश गांधी की ओर से चातुर्मास के सहयोग में 51 हजार देने की घोषणा की। ज्ञातरहे इस वर्ष धार समाज को शांतिनाथ मंदिर धार में दो मुनियों का चातुर्मास करने का अवसर भी मिला है।
चित्र है 9धार1-
URL Copied

2,514 Less than a minute