
जनता दरबार में जिलाधिकारी, गया द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गया, 10 जून 2025, दैनिक जनता दरबार में श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, गया द्वारा आज 15 लोगों के समस्याओं का निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आवेदक द्वारा बताया गया कि टिकारी प्रखण्ड कार्यालय में योजना पूर्ण नही हुई है, और राशि निकासी हुई है, डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी को जांच करने का निर्देश दिए हैं।
आवेदक ने बताया कि अवैध बालू परिवहन में वाहन को जप्त की गई थी, खनन विभाग में फाइन की राशि जमा करवा दी गयी है, वाहन को अबतक विमुक्त नही किया गया है। डीएम में जिला खनन पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिए हैं।
आवेदक ने बताया कि रैयती जमीन पर नाली निर्माण को रोकने का अनुरोध किया है, डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिए हैं।
आवेदक ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर 33 हजार वोल्ट का तार गुजरने के कारण कोई घटना होने का डर लगा रहता है, बताया कि बिजली विभाग को अनेको बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। डीएम ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जांच करते हुए उचित निर्णय लेने का निर्देश दिए हैं।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवेदको की समस्याओं को सुना गया, साथ ही सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।m
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हैफ गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़