ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा में रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को नई जिम्मेदारी देते हुए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (रणनीति) नियुक्त किया गया है. यह पद सेना के अभियानों और खुफिया निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों की देखरेख के लिए बनाया गया है. हालांकि, वह सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) का पद भी संभालते रहेंगे.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना और खुफिया एजेंसी समेत अन्य अहम विभागों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (रणनीति) की पोस्ट बनाई गई है. यह भारतीय सेना के अहम पदों में से एक होगा। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लिए डीजीएमओ राजीव घई को ही फोन किया गया था…