नोएडा पुलिस ने “भारत 24” न्यूज चैनल की एंकर शाजिया निसार और “अमर उजाला” डिजिटल के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
शाजिया के घर से पुलिस को 34.50 लाख रुपए कैश मिला। इन पर चैनल के वरिष्ठ लोगों को यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप है।
“भारत 24” प्रबंधन ने ये FIR कराई थी, जिसके प्रमुख जगदीश चंद्रा हैं।