
कोटा: हाड़ौती अहीर सभा द्वारा नवनिर्मित श्रीनाथपुरम स्थित श्रीकृष्ण यादव भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण 13 जून को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा दिनेश यादव, विशिष्ट अथिति ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जयपुर हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष यादव महासभा राजस्थान महेंद्र यादव, हरसहाय यादव, चित्तौड़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह यादव होंगे।
सभा के महासचिव महावीर यादव व संयोजक लालचंद लोछब ने प्रेस वार्ता में बताया कि भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। लगभग 3 करोड़ की लागत से बना श्री कृष्ण भवन का प्रथम फेज का निर्माण पूर्ण हो गया है। 24 हजार वर्ग फीट में बनाया गया यह भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। जिसे सभी समाजों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रेस वार्ता में। अध्यक्ष गिरिराज यादव, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल अहीर, कोषाध्यक्ष गोकुल यादवेंद्र, संगठन सचिव शिवप्रकाश यादव, युवा अध्यक्ष जगदीश यादव, उपाध्यक्ष युवा प्रेम यादव, जिला अध्यक्ष अनिल पचेरिया, उपाध्यक्ष चेतन यादव, श्याम यादव दिनेश यादव रामगोपाल यादव आदि उपस्थित रहे।