A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोटाराजस्थान

महाराव भीम सिंह अस्पताल के ठेका कर्मचारी उतरे हड़ताल पर

अस्पताल की सारी सेवाएं ठप्प, मरीजों की लग रही है लंबी-लंबी कतारें 

के डी अब्बासी

 

कोटा।महाराव भीम सिंह अस्पताल के ठेका कर्मचारी उतरे हड़ताल पर,अस्पताल की सारी सेवाएं चरमराई,हड़ताल में शामिल है दवा काउंटर, पर्ची काउंटर, लैब टेक्नीशियन, सहित मुख्य सेवाओं के कर्मचारी,अस्पताल में काउंटर पर्ची सहित अन्य काउंटर पर लगी मरीजों की लंबी कतार,एमबीएस का नया आउटडोर परिसर भरा पड़ा है मरीजों की भीड़ से।

एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति एम बी एस चिकित्सालय कोटा के अध्यक्ष देवाशिष सेन के नेतृत्व में एम बी एस चिकित्सालय में ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी कर्मचारियों ने आजअस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

समिति के संयोजक भरत व्यास ने बताया की ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया और आज 10 तारीख होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जाता तो अस्पताल का सारा कार्य प्रभावित हो हुआ। पर्ची काउंटर दवा वितरण एवं प्रयोगशाला मुख्य ऑपरेशन थिएटर चार आईसीयू वह आपातकालीन वार्ड आदि सभी निविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन कार्य का बहिष्कार करेंगे उसकी समस्त जिम्मेदारी एमबीएस अस्पताल की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!