यूपी के बौद्ध तीर्थस्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट कर रही योगी सरकार
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
योगी सरकार बौद्ध सर्किट के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से मेकांग-गंगा सहयोग (एमजीसी) के तहत ’बोधि यात्रा’ नामक एक ’फैमिलियराइजेशन ट्रिप’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा 02 से 07 जून तक चली, जिसमें आसियान के पांच देशों- कम्बोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। इस दल में बौद्ध भिक्षु, ट्रैवल एजेंट्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल थे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बौद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ’बोधि यात्रा’ का उद्देश्य श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर, सारनाथ, वाराणसी, लखनऊ और आगरा जैसे प्रमुख बौद्ध स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर प्रदर्शित करना था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आनंद बोधि वृक्ष, जेतवन विहार, पिपरवाही स्तूप, महापरिनिर्वाण स्तूप, धम्मेक स्तूप, अशोक स्तंभ और विभिन्न बौद्ध संग्रहालयों का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने बौद्ध सर्किट के विकास के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने और सांस्कृतिक संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रदेश की समृद्ध बौद्ध धरोहर की जानकारी दी। पर्यटन विभाग ने परंपरागत स्वागत और विशेष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अतिथियों को बौद्ध स्थलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया।
’बोधि यात्रा’ के दौरान बी2बी बैठकों का आयोजन भी किया गया, जिसने भारत और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पर्यटन मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का यह प्रयास न केवल उत्तर प्रदेश की बौद्ध विरासत को विश्व मंच पर ले जाएगा, बल्कि वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में भी योगदान देगा।
ईरान ने बुधवार को दावा किया कि उसने इसराइल पर अपने सबसे घातक हथियार हाइपरसोनिक फ़तह मिसाइल से हमला किया है.
20/06/2025
*🔯इस देश में अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी…ऐसा समाज बनेगा :- गृह मंत्री..!*
20/06/2025
*महिलांच्या आर्थिक सक्षमीकरणासाठी 9% व्याजदराने कर्ज*
20/06/2025
*नवी मुंबईत नागरी विकास, रोजगार, आणि पायाभूत सुविधांना बळ*
20/06/2025
*राज्यातील महत्त्वाच्या प्रकल्पांचे भूसंपादन ठरलेल्या वेळापत्रकानुसार पूर्ण करण्याचे निर्देश*
20/06/2025
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास- 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
20/06/2025
*’गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई*
20/06/2025
*श्री सत्यसांई बाबा के सौवी जन्म-जयंती पर देश भर में निकली भव्य शोभायात्रा* *संस्कार धानी नगरी में 21 जून को होगा भव्य एवं उत्सवी आगमन* *सत्यसांई अनुयायियों द्वारा की जा रही भव्य तैयारी*
20/06/2025
*🔯ईरान में बिखरे हुए परमाणु हथियार” — अमेरिका की विशेष सेनाएं पहले से तैयार..!*
20/06/2025
जोरदार टक्कर फोर व्हीलर ई रिक्शा में
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!