
अपर कलेक्टर एल. के. पाण्डेय ने बताया कि 9जून को जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र द्वारा औचक निरिक्षण किया गया था. निरिक्षण के दौरान केंद्र पर दो कर्मचारी मौजूद मिले, जबकि पांच कर्मचारी तैनात होने चाहिये. लोक सेवा केंद्र मे स्टाफ की अनुपस्थित पर जब स्टाफ की बायोमेट्रिक अटेंडेंस के रिकार्ड प्रस्तुत करने को कहा गया तो कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके अलावा केंद्र में सी. सी. टी. वी. कैमरा नहीं मिले. और इ गवार्नेस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराया गया लैपटॉप लोक सेवा केंद्र पर उपलब्ध नहीं मिला. नियमों के विरुद्ध लोक सेवा केंद्र गोरमी के संचालन होने पर अपर कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र संचालक शिव कम्प्यूटर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.