महराजगंज 13 जून। आज महराजगंज जिला अधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा जी द्वारा जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी महोदय ने विभिन्न वार्डों, ब्लड बैंक, डायलिसिस कक्ष आदि की जांच की । स्वच्छता एवं साफ–सफाई, मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के संदर्भ में अस्पताल प्रशासन को जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण में मरीजों के परिजनों से बात भी की एवं परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं और अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी लिया उनकी समस्याओं को सुनकर अस्पताल प्रशासन को जिला अधिकारी महराजगंज ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।