A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

जनता के साथ दुर्व्यवहार नहीं शालीनता से करे बात – एसएसपी

 

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने आज ट्रैफिक थाना परिसर में ट्रैफिक जवानों व पदाधिकारियों को ब्रिफिंग दी गई। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह समेत ट्रैफिक के सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

 

एसएसपी द्वारा ब्रिफिंग के महत्वपूर्ण बिंदु

 

  • जनता के साथ दुर्व्यवहार नही करना है, शालीनता से वार्ता करनी है

  • यातायात व्यवस्था मे सुधार पहली प्राथमिकता है

  • सडक को जाम मुक्त रखना है

  • चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखना है

  • वाहन जांच निरंतर जारी रखना है

  • बाइक पर सावर दोनों व्यक्ति के लिए हेलमेट अनिवार्य है

  • कार से ब्लैक फिल्म हटाना है, प्रेशर हॉर्न और ब्लिंकर भी हटाना है

  • सडक के बीच सवारी बस, टोटो, ऑटो को नही लगने देना है

  • बेहतर कार्य करने वाले पुरसकृत होंगे

  • ड्यूटी के दौरान अभद्रव्यावहार और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति संवेदनशील रहना है

जनता से एसएसपी की अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!