
धमतरी /छत्तीसगढ़ – सॉरी मम्मी-पापा…. महिला प्रोफेसर ने दे दी जान, सुसाइट नोट में लिखा, मैं खुद जिम्मेदार..
धमतरी 15 जून 2025। शहर के शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में कार्यरत रसायन शास्त्र (केमेस्ट्री) की एक महिला प्रोफेसर ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर कॉलोनी की है, जहां प्रोफेसर 13 जून को रायपुर से धमतरी आई थीं और किराए के मकान में अकेली रहती थी ।
प्रोफेसर का शव पंखे से लटका मिला, जब पड़ोसियों ने उन्हें दो दिनों से बाहर न निकलते देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में मांगी माफी, खुद को बताया जिम्मेदार
कमरे से बरामद सुसाइड नोट में महिला प्रोफेसर ने अपने परिवार से “सॉरी” कहा और अपनी मौत के लिए किसी को दोषी न मानने की बात लिखी। कॉलेज के स्टाफ और छात्राओं के अनुसार, महिला प्रोफेसर का व्यवहारिक तौर पर बहुत अच्छी थीं और इंटेलिजेंट भी थीं। उनके पढ़ाने का तरीका और विषय पर पकड़ के कारण छात्राएं उन्हें काफी पसंद करती थीं। उन्होंने 16 मई को कॉलेज से छुट्टी ली थी और रायपुर गई थीं। सुषमा के पिता नारायण लाल साहू छत्तीसगढ़ प्रशासन में अधिकारी हैं। वे पहले धमतरी जिले में भू-अभिलेख शाखा में नायब तहसीलदार रह चुके हैं और वर्तमान में अभनपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।
ब्यूरो चीफ
Vande bharat live tv news
Dhamtari C.G.
Contect mo. No.
9907889655