
श्री देव जानकी रमन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल हुई गांव की महिला शक्ति
गढ़ाकोटा
नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम सूरजपुर मैं श्री देव जानकी रमन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गांव के अलावा अन्य ग्राम के लोगों एवं महिलाओं ने कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया इसके पूर्व श्री राम कथा 4 फरवरी से शुरू हुई थी जिसमें ग्राम के सरपंच विधायक पंडित गोपाल भार्गव अन्य गणमन नागरिक इस कथा में शामिल हुए थे श्री देव जानकी रमन प्राण प्रतिष्ठा बसंत पंचमी के दिन की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पंडित श्री कैलाश प्यासी एवं कथा व्यास पंडित श्री जयप्रकाश तिवारी जी थे ग्राम वासियों ने प्रतिष्ठा समारोह में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया है एवं भंडारा कार्यक्रम जो 15 फरवरी को होना है में शामिल होने का आवाहन किया है