A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी – नगरी पूर्व सरपंच महेन्द्र नेताम ने पत्रकारिता में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया

धमतरी - नगरी पूर्व सरपंच महेन्द्र नेताम ने पत्रकारिता में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया

धमतरी नगरी पूर्व सरपंच महेन्द्र नेताम ने पत्रकारिता में डिप्लोमा उत्तीर्ण की

धमतरी – नगरी– ग्राम पंचायत मुनईकेरा के पूर्व सरपंच महेन्द्र नेताम ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से संबद्ध महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय, रायपुर से “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (PGDJ)” की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देबाशीष मुखर्जी द्वारा एक सादे समारोह में श्री नेताम को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि – “श्री महेन्द्र नेताम जैसे जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारिता जैसे क्षेत्र में शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। यह न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि सुचिता आधारित संवाद को भी प्रोत्साहन मिलेगा।”
यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए महेन्द्र नेताम ने महाविद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय के आरपी दुबे शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा – “यह उपलब्धि मेरे लिए एक नई शुरुआत है। पत्रकारिता के माध्यम से मैं समाज की आवाज को और मजबूती से उठाने का प्रयास करूंगा। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को नीतिगत स्तर तक पहुँचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।” महेन्द्र नेताम की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों, पेंशनर समाज, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEFVANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARHCO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!