A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तीन दशक पूरा होने पर नालसा विधि जागरूकता शिविर

नालसा की योजना के तहत् जागृति, डॉन, स्पीक – अप और संवाद इकाइयों का गठन, नशा मुक्ति और विधि जागरूकता पर जोर

समाचार -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तीन दशक पूरा होने से नालसा के द्वारा ‘जागृति’, डॉन, स्पीक-अप एवं संवाद ‘ जैसे लाभकारी सामाजिक योजनाओं के संबंध में इकाई का गठन किए जाने का एवं महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना एवं निशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रचार एवं आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तारतम्यम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्री शक्ति सिंह राजपूत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विदिशा प्राधिकरण जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला मुख्यालय एवं तालुका स्तर पर जागृति इकाई का विभिन्न विभागों के सदस्यों को सम्मिलित कर गठन किया गया है। जागृति इकाई का मुख्य कार्य जमीनी स्तर पर निशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना, प्रचार प्रसार का माध्यम पब्लिक स्क्रीनिंग, नुक्कड़ नाटक, मोबाइल लीगल एट व्हेन पोस्टर एवं बैनर्स, लाउडस्पीकर, लोकल न्यूज़पेपर, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, लीगल एड क्लिनिक, ग्राम सभा, स्कूल, पब्लिक बिल्डिंग्स एवं अन्य डिजिटल बोर्ड के माध्यम से किया जाना है। ‘डॉन’ का मुख्य कार्य जमीनी स्तर पर नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता अभियान चलाना है, विशेष कर युवा पीढ़ी को इस संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है इसके संबंध में नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 एवं अन्य हेल्पलाइन नंबर 14446 एवं 15100 का प्रचार प्रसार करना। स्कूल कॉलेज सड़कों पर रहने वाले बच्चे, सेक्स वर्कर, जय चुड़ैल हम केमिस्ट, ड्रग्स पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवारों, आम जनता के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना है। ‘संवाद’ इकाई का मुख्य कार्य जनजाति समुदाय क्षेत्र में इस वर्ग के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधा एवं सामाजिक योजनाओं के संबंध में उनकी पहचान कर उनके मध्य अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना एवं इन योजनाओं से सम्मानित करना है तथा उन्हें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना आदि है।

Back to top button
error: Content is protected !!