
जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रमुखों को स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को समय पर सेवाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पटलों के अंतर्गत सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का सुव्यवस्थित ढंग से अभिलेखीकरण किया जायें तथा अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखे।
जिलाधिकारी ने आबकारी, जिला पूर्ति,सिंचाई तथा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक भ्रमण कर पटल सहायक के कार्यों को देखा व परखा।निरीक्षण के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी अनुपस्थित रहे जिसपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहे अन्यथा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अभिलेखो का रख-रखाव तथा साफ सफाई बेहतर ढंग से रखने के साथ पोर्टल से प्राप्त आवेदन के निस्तारण कर जनपद चंदौली की बेहतर प्रदर्शन की रैंकिंग सुनिश्चित रखने तथा सम्बंधित विभागाध्यक्ष टाइम लाइन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का गुणवत्तापरख निस्तारण तत्काल किया जाए, डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दे।