A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इस बीच एक और बुरी खबर है।*

*मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इस बीच एक और बुरी खबर है।*

           प्रेस  विज्ञप्ति 
            उत्तरप्रदेश 

मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इस बीच एक और बुरी खबर है।

       *रिपोर्ट के मुताबिक 👇*

मई महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6% हो गई है। ये आंकड़ा दिखाता है कि बेरोजगारी युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।

    देश के बेरोजगारों में 83% युवा हैं

आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

हर घंटे 2 युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करते हैं.

आज युवाओं के पास न नौकरी है, न रोजगार का साधन। युवा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कर्ज लेकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

नरेंद्र मोदी ने बीते 11 साल में दिन-रात सिर्फ अरबपतियों के लिए काम किया और युवाओं को उनके हाल पर छोड़ दिया।

नरेंद्र मोदी ने वादे तो हवा-हवाई किए, लेकिन उनका हर एक वादा ‘चुनावी जुमला’ साबित हुआ।

Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal –
pallavi society new Manish Nagar-
Somalwada-440015

Back to top button
error: Content is protected !!