
डीडवाना-कुचामन जिले में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर सेन ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को परिवादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये ।
माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियो द्वारा अतिक्रमण हटाने, रिकॉर्ड की नकल दिलाने,रास्ता खुलाने,अवैध निर्माण रुकवान सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 50 परिवाद प्राप्त हुए,जिनकी सुनवाई कर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर पुखराज सेन ने सतर्कता समिति में विभिन्न विषयों से संबंधित दर्ज प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से गहनता से चर्चा कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने सतर्कता समिति में 9 प्रकरणों को दर्ज कर प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री महेंद्र मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन श्री राकेश कुमार गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु शर्मा,नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।