
प्रेस विज्ञप्ति
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
श्री सत्यसांई बाबा के सौवी जन्म-जयंती पर देश भर में निकली भव्य शोभायात्रा
संस्कार धानी नगरी में 21 जून को होगा भव्य एवं उत्सवी आगमन
सत्यसांई अनुयायियों द्वारा की जा रही भव्य तैयारी
राजनांदगांव / श्री सत्यसांई बाबा की 100 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बाबा जी की उक्त पावन जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी (श्री सत्य साईं रथ) की दिव्य एवं भव्य रथ शोभायात्रा निकाली जा रही है। शहर के श्री सत्य साईं अनुयायियों ने बताया कि उक्त सत्य साईं रथ शोभायात्रा अभी बालोद जिले में श्री सत्य साईं अनुयायियों के साथ पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ भ्रमण कर रही है। उक्त के दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है। जिसका दर्शन लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
संस्कार धानी में 21को रथयात्रा का होगा भव्य स्वागत
श्री सत्य साईं अनुयाई , डॉ अनिल महाकालकर राजेश ,सुनील , एसआर नागेश्वर, बृजलाल वर्मा आदि ने बताया कि श्री सत्य साई बाबा की सौवी जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में निकाली गई श्री सत्यसांई रथ शोभायात्रा का प्रत्येक जगह का रुट बना हुआ है। 21 जून शनिवार को उक्त शोभायात्रा बालोद जिले के रानी तराई ग्राम से होते हुए दोपहय 2 बजे संस्कार धानी नगरी पहुंचगी। उक्त सांई रथ के पुराना गंज चौक पहुंचने पर भव्य रुप से हार- फूलो के साथ स्वागत किया जाएगा। वहीं उक्त आध्यात्मिक सांई रथ के साथ चल रहे सत्य साईं अनुयायियों का स्वल्पाहार से भव्य स्वागत – सत्कार किया जाएगा। इस दौरान शहर के जन प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व सत्य सनातन धर्मियों व सत्य साईं अनुयायियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति बनी रहेगी। गंज चौक से पूजा अर्चना, स्वागत सत्कार के पश्चात श्री सत्य साईं रथ का धूमधाम के साथ गंज लाइन, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, सिनेमा लाइन,मानव मंदिर चौक होते हुए, गुरुद्वारा चौक पहुंचने पर यहां स्वागत,आरती पूजा के साथ महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित है ।यहां से देर शाम लगभग 8 बजे के करीब श्री सत्य साईं रथ ग्राम सुंदरा स्थित सांई मोटर के लिए प्रस्थान होगा।
*श्री सत्यसांई के प्रेम- प्रवाह की अनुभूति*
श्री सत्य साईं अनुयाई बृजलाल वर्मा ने बताया कि रविवार 22 जून को सांई मोटर्स सुन्दरा में सुबह 6 से 7 बजे तक
पूजा-अर्चना उपरांत अगली यात्रा मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ के लिए इंदामरा ,पेंड्री,खैरा बिल्हरी, पुरैना होते हुए ग्राम विष्णुपुर के लिए निकलेंगी, जहां बृजलाल वर्मा के नेतृत्व में दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच ग्राम विष्णुपुर वासियों द्वारा श्री सत्यसांई रथ का भव्य स्वागत किया जाएगा। ग्राम विष्णुपुर में समस्त ग्रामवासियों सहित श्री सत्यसांई अनुयायियों के लिए भव्य भोजन – प्रसादी रखा गया है। इसके बाद ग्राम सिरसाही, मोहारा, बेलगाव, अछोली, नागतराई होते हुए यह यात्रा माई की नगरी डोंगरगढ़ पहुंचेगी। जहां भोथली से अपराह्न साढ़े 4 से 5 बजे के बीच मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचने पर समस्त धर्म अनुयायियों द्वारा श्री सत्यसांई रथ की पूजा-अर्चना के साथ भव्य स्वागत- वंदन होगा। शहर के सभी श्री सत्यसांई अनुयायियों द्वारा संस्कार धानी नगरी में उक्त श्री सत्य साईं रथ शोभायात्रा के आगमन पर श्री सत्य साईं के प्रेम – प्रवाह अनुभूत करने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal -
pallavi society new Manish Nagar-
Somalwada-440015