
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: महाराष्ट्र राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजिनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या तथा दस्तावेजों को जमा करने में हो रही देरी को ध्यान रखते हुए तकनीकि शिक्षा निदेशालय, मुंबई ने आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 26 जून 2025 तक कर दी है। इसमे प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना निदेशालय की बेवसाइट http://www.dtemaharashtra•gov.in पर जारी की गई है। बेवसाइट में संशोधित जानकारी शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क तथा अन्य सभी जरूरी जानकारी दी गई है। राज्य के किसी भी पॉलिटेक्निक
कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है। महाराष्ट्र राज्य भर में सभी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सुविधा केंद्रों में विद्यार्थी व्यक्तिगत तौर पर जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। विद्यार्थीगण घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं।