
महादेव को प्रिय है बेलपाती का पौधा:-गौरव गुप्ता
बिल्सी:-अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वाधान में आज नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर वेलपाती ,सहजन के पौधों का रोपण किया गया
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गौरव गुप्ता ने कहा कि भगवान महादेव को बेलपत्र का पौधा अत्यंत प्रिय है सावन के माह में बाबा के भक्तों द्वारा बाबा को बेलपत्र आदि चढ़ाने की परंपरा काफी प्रचलित है इस मौके पर ट्री मेन प्रशांत जैन विष्णु असावा अर्चित वार्ष्णेय केशव वार्ष्णेय गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे ।।
जिला संवाददाता विवेक चौहान