
डीएम-एसपी से मिले नरैनी एसडीएम, मारपीट के सवाल पर बोले-नो कमेंट
बांदा। खनन के ओवरलोड वाहन को सीज करने को लेकर हुए विवाद के तीसरे दिन मंगलवार को नरैनी के एसडीएम अमित शुक्ला डीएम और एसपी से मिलकर अपनी बात रखी। दोनों अधिकारियों से मिलने बाद एसडीएम ने मीडिया से केवल इतना कहा कि उनके वाहन चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट के सवाल पर नो कमेंट कहकर निकल गए।
नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब पुलिस कार्यालय पहुंचे। तकरीबन 40 मिनट तक वह पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और एएसपी शिवराज के साथ उनके कक्ष में रहे। पुलिस कार्यालय से निकलने पर उन्होंने कहा कि पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर और खुरहंड चौकी में हुई घटना में उनके वाहन चालक कामता प्रसाद मिश्रा ने गिरवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी विवेचना प्रचलित है। पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या विधायक ने आपके साथ मारपीट की है? नो कमेंट कहकर वह चले गए।
एसडीएम अमित शुक्ला मुलाकात के लिए आए थे। कक्ष में उनसे बातचीत हुई है। घटना के साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है। घटना की विवेचना प्रचलित है।
-पलाश बंसल,पुलिस अधीक्षक, बांदा।