
समीर वानखेड़े :
राज्य के इतिहास में पहली बार बिजली की दरों में पहले साल में 10 प्रतिशत और 5 साल में 26 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर यह पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि बिजली की दरें कम की जाएंगी और उन्होंने यह भी कहा कि हम महावितरण की याचिका पर यह फैसला देने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) के आभारी हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस आदेश से घरेलू उपभोक्ता, औद्योगिक उपभोक्ता और वाणिज्यिक उपभोक्ता तीनों श्रेणियों को फायदा होगा। राज्य में 100 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वालों का अनुपात 70 प्रतिशत है। उनके लिए सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की दर कम की जाएगी।