
रीलबाज सिपाहियों ने शव यात्रा को भी नहीं बख्शा,अर्थी को कंधा देकर वीडियो कराया शूट,बैकग्राउंड में लगाया इमोशनल गाना
अमरोहा/उत्तर प्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
अमरोहा।उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में तैनात दो सिपाहियों ने रील के लिए ऐसी हरकत की कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।वीडियो कंटेंट की तलाश में भटक रहे इन सिपाहियों को जब कुछ नहीं मिला तो शव यात्रा को ही शूटिंग स्पॉट बना लिया।वर्दी में दोनों सिपाही रास्ते से गुजर रही एक शव यात्रा में न सिर्फ शामिल हुए,बल्कि अर्थी को कंधा भी दिया और बकायदा इसका वीडियो शूट कराया।इसके बाद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया और बैकग्राउंड में जिंदगी प्यार का गीत है गाना लगाया।मामला सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद ने सिपाहियों द्वारा रील बनाने के मामले में जांच बैठाने का दावा किया है।एसपी ने जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही है।
जिन सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ है उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सिपाहियों ने अर्थी को कंधा दिया,ताकि कैमरे में इमोशनल फ्रेम और सटीक आ जाए। दोनों का शव यात्रा के दौरान अलग-अलग एंगल से वीडियो शूट किए गए
[yop_poll id="10"]