
फिरोजाबाद: सर्पदंश से किसान की मौत, खेत में चारा काटते समय हुआ हादसा
फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला छतु में खेत पर चारा काट रहे एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक जयपाल (52) पुत्र पतरोल खेत में चारा काटने गए थे, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया।
परिजनों ने बताया कि जयपाल खेत में अकेले ही गए थे और घर से लगभग 300 मीटर दूर पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। तभी अचानक उन्हें सांप ने काट लिया। जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जयपाल चार भाइयों में सबसे बड़े थे और अविवाहित थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर एका ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सर्पदंश का है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।