उत्तर प्रदेशबस्ती

मारने के लिए दौड़ाने का भी लगा आरोप, कप्तानगंज पुलिस जांच में जुटी

अजीत मिश्रा (खोजी)

🚨महिला ने अपने घर पर जबरन कब्जा करने तथा गालीगलौज व विवाद करने का लगाया गंभीर आरोप🚨

⭐मारने के लिए दौड़ाने का भी लगा आरोप, कप्तानगंज पुलिस जांच में जुटी।

बस्ती – जनपद बस्ती के कप्तानगंज थाने में एक फरियादी महिला ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी माता के नाम बैनामे की जमीन पर पहले से बने पक्का मकान दो कमरा व आगे टीनशेड युक्त बरामदे पर दो महिलाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार – पीड़िता गीता पाण्डेय ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि वह अपनी ससुराल और मायके दोनों जगह आती-जाती रहती है। लेकिन उनके ना रहने पर संध्या पत्नी अनिल और साधना पत्नी सुनील ने उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया और घर के पीछे की दीवार तोड़कर घर के अंदर रखे सारे सामान को उठा ले गईं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों महिलाओं ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारने के लिए दौड़ पड़ीं। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं गांव के ही निवासी रजनीकांत बब्लू कनिकराम आदि ने बताया कि जिस जमीन व मकान को लेकर विवाद चल रहा है, वह गीता पाण्डेय का ही है और उस घर में गीता पाण्डेय का आना जाना लगा रहता है। वहीं इस प्रकरण के विषय में थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने बताया कि प्रतिवादी पक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर पहले ही प्रार्थना पत्र दिया गया था और अब इनका भी शिकायत पत्र मिला है। जिस पर पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की। लेकिन प्रकरण राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र से संबंधित होने के कारण अंतिम निर्णय लेने के लिए विधिक रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी हर्रैया को भेज दिया गया है। पुलिस ने अग्रिम आदेश पर कार्रवाई करने तथा पीड़िता को न्याय देने का आश्वासन दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!