
सदर अस्पताल गोड्डा के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
झारखंड, गोड्डा।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव के द्वारा सदर अस्पताल गोड्डा के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर अस्पताल गोड्डा के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु संबंधित एजेंसियों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ सदर अस्पताल में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य हेतु आवश्यक ड्रेनेज निर्माण कार्य, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट,ब्लड बैंक,अस्पताल परिसर की साफ – सफाई, भवन निर्माण की जांच, पुराने भवनों को मानक के अनुरूप सुसज्जित करने, चारदिवारी मरम्मती कार्यों को पूरा करने के लिए आज सिविल सर्जन सहित संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक कर सभी कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की गई। उपायुक्त के द्वारा अस्पताल के पुराने और अनुपयोगी सामान की सूची बनाकर निपटान की प्रक्रिया शुरू करने, पेयजल, स्टोर रूम, पार्किंग एरिया सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा,डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।