A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

वन भूमि में अवैध रूप से क्यारी/खेत बना रहे जेसीबी को वन कर्मियों ने किया जप्त

 

विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के विढमगंज वन रेज के अन्तर्गत हरनाकछार आरक्षित प्लांट के अंतर्गत वसीन क.न.9 में आज दिनांक 28/06/2025 को वन विभाग के धारा 20 के जमीन पर कब्जे करने के उद्देश्य से अवैध रुप से क्यारी खेत बनाया जा रहा था । गुप्त सूचना के माध्यम से जैसे ही वन विभाग के कर्मचारियों को सुचना मिली और सुचना पाते ही वन विभाग के टिम तत्काल वन दरोगा, विवेक कुमार मौर्य, राहुल कुमार ,अवधेश कुमार ,कन्हैयालाल, इत्यादि और रेंजर इमरान खान ने बताया कि बरगवा गांव के बासिन बिट में एक ही व्यक्ति के द्वारा खुद के जेसीबी से गांव के सुग्रीम यादव पुत्र जगदेव यादव, वासुदेव पुत्र रामकेश के कहने पर कई बीघा जमीन की जुताई अवैध तरीके से कर रहा था। और जे सी बी चालक मौकेसे फरार होने में सफल रहा और वन विभाग के द्वारा जे सी बी को वन रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा कर वन अधिनियम के तहत सभी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रहा था।

Back to top button
error: Content is protected !!