
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप हरैया सर्किल में।
बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहवा कालानी गांव में रविवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुराना विवाद रविवार को उस समय उग्र हो गया जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग की घटना में शिक्षक रामसूरत तिवारी गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तत्काल विक्रमजोत सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दर्शन नगर अस्पताल, अयोध्या रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग कोटेदार लालमन तिवारी ने की। गोली रामसूरत तिवारी की जांघ में लगी। वहीं, दो अन्य व्यक्तियों पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह जमीनी विवाद पिछले छह महीनों से चला आ रहा था और पूर्व में भी दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी है।
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस। एक व्यक्ति की घायल होने की मिल रही है सूचना।
जमीनी विवाद में चली गोली एक बुजुर्ग को पैर में लगी गोली हालत गंभीर दूसरे को छूकर निकल गई गोली। हर्रेया सर्किल में अपराधों की आई बाढ़ आए दिन हो रही घटनाएं ।
पुलिस को नहीं थी भनक उधर दबंग बरसा रहे थे दनादन गोलियां गोलीकांड घटना की कोई जानकारी नहीं थी पुलिस को। छावनी थाना क्षेत्र में गूंज रही थी दबंगों की दनादन गोलियां की आवाज। लोगों की बातों पर विश्वास करें तो विवाद जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुआ सीओ हरैया संजय सिंह से नहीं संभल रहा सर्किल । सर्किल क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर नहीं लगाम।
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कलानी गांव का पूरा मामला।