
कतरास क्षेत्र वार्ड नं० १ में कई महीनों से कचड़ा का साफ सफाई नहीं हो रही थी नगर निगम के लापरवाही से केवल साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा था। कचड़ों के दुर्गंध से कतरास बाजार बकरी हटिया में महामारी फैलने की आशंका थी। कई महीनों से कचड़ा का अंबार लगा हुआ था। हटिया में सब्जी वालों का बचा हुआ सड़ा गला सब्जी आलू प्याज एवं बगल में चल रहे होटलों का कूड़ा करकट भी उसी क्षेत्र में फेंक दिया जाता था जिस कारण वहां बदबूदार दुर्गंध फैलने लगी थी। हटिया में व्यापारियों को इस दुर्गंध को झेलना पड़ रहा था जिसको लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश कुमार ने मुख्यमंत्री महोदय एवं धनबाद डीसी महोदय को ट्वीट कर संज्ञान लेने का आग्रह किया था जिसकी अविलंब कार्यवाई हुई और अविलंब कचरे की साफ सफाई हुई।