A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबहराइच

घाघरा नदी के कछार में मासूम किशोर का पैर फिसलने से नदी में डूब कर हुई मौत

उत्तर प्रदेश बहराइच के बौंडी से बड़ी खबर

 

थाना व ग्राम राजा बौंडी के मजरा जोगपुरवा घाघरा नदी के बने स्पर नम्बर जीरो के किनारे रविवार दोपहर एक मासूम किशोर का शव नदी के कछार के किनारे उतराता मिला। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तो उसकी पहचान शुक्लपुरवा मजरा निवासी कलीम के पुत्र नफीस (15) वर्ष के रूप मे हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि नफीस रविवार सुबह खेत देखने गया था। इसके बाद नदी के कछार में शौच के लिए गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण वो नदी के गहरान में पहुंच गया। और जोर –जोर से चिल्लाने लगा की बचाओ बचाओ और उसी गहरे नदी के पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही बौंडी थाना अध्यक्ष टी एन मौर्य अपने पूरे टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और लगभग 1 घंटे के बाद गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के साथ शव को नदी से बाहर निकाला। और थानाध्यक्ष टी एन मौर्य शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है। लेखपाल रिजवान अहमद ने बताया कि सूचना तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रखर तिवारी की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!