
अजीत मिश्रा (खोजी)
🚨बस्ती जनपद में मण्डी समिति में सांडों का आंतक जारी, सचिव की लापरवाही से लाखों रुपये का अनाज सरकार का हो रहा बर्बाद🚨
💫सुरक्षा गार्डों की डियूटी में चल रहा बड़ा खेल, सुरक्षा गार्डों की तैनाती कहीं और डियूटी कहीं और स्थान पर चली रही है सूत्र
💫सांड के हमले में ट्रक ड्राईवर की मौत के बाद भी नहीं जग रहे मण्डी समिति के जिम्मेदार अधिकारी।
💫मण्डी समिति में यदि ऐसी रही अधिकारियों की मनमानी तो कभी भी घट सकती है बड़ी घटना।
बस्ती- मण्डी समिति बस्ती में आवारा पशुओं / साड़ों का आतंक जारी । मण्डी समिति में आवारा पशुओं के आतंक से सरकार की रखी लाखों रुपये की अनाज को बर्बाद कर दे रहे हैं । मण्डी समिति में में आवारा पशुओं एवं गोदाम में रखे अनाजों की देख रेख के लिए सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गई है ।
सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति मण्डी समिति में हुई है और सुरक्षा गार्ड कहां डियूटी कर रहे हैं मण्डी समिति सचिव के अलावा किसी अन्य को पता नहीं है । सचिव की लापरवाही किसी भी भारी न पड़ जाएं । अभी पिछले सप्ताह में सांड के हमले से ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई थी फिर जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।