
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से आज रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। बैठक में मुहर्रम अखाड़ों, इंतजामियां कमेटियों के पदाधिकारी एवं सदस्य लोग शामिल हुए। यह संवादात्मक बैठक आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सद्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारी, मुहर्रम इन्तेज़ामिया कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे। डीजे बजाने पर प्रभावी प्रतिबंध का लिया गया सामूहिक निर्णय
नागरिक सुविधाओं के लेकर आये सुझाव बैठक में जल आपूर्ति, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, ट्रैफिक व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था आदि से जुड़े मामलों के अलावा आवश्यक नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु सुझाव मिले। एसडीएम की ओर से सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया गया।
इसके अलावा विभिन्न अखाड़ा एवं इन्तेज़ामिया कमेटियों द्वारा जुलूस मार्ग की स्थिति, भीड़ प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा के प्रावधानों पर भी चर्चा की गई।
प्रशासनिक अपेक्षाओं को रखा गया एसडीएम संजय कुमार ने प्रशासन की ओर से अपेक्षाएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं आयोजकों के बेहतर समन्वय से पर्व को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी रूट प्लान और समय सारणी अनुमंडल कार्यालय में ससमय जमा करवा दें ताकि पुलिस और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में आसानी हो। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय और बेहतर संवाद से आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सफल होगा।
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
संजय कुमार ने डीजे पर प्रतिबंध के न्यायालयी निर्णय के बारे में सभी को दोहराया एवं बताया कि डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस पर मुखिया शरीफ अंसारी, संरक्षक सिराज खान, अंजुमन शान ए वतन वतन की अध्यक्ष तबीब आलम तबीब आदि ने एसडीएम के सुझाव का पूर्ण समर्थन किया और अंत में सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की वकालत की। इसके अलावा जुलूस के रूट, ऊँचाई और समय से संबंधित सरकारी दिशानि आदि पर भी विस्तृत चर्चा हुई।जुलूस के रूट, ऊँचाई और समय से संबंधित सरकारी दिशानिर्देश आदि पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
मौके पर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर असरुद्दीन खान, पूर्व सदर मासूम खान, महफूज कुरैशी, तनवीर आलम, मोहम्मद अतहर, इस्तेखार अंसारी, अलीजमा अंसारी, शाहबाज खान, नीलू खान, वाहिद अंसारी, वसीम खान, एजाज अंसारी, फुजैल अहमद आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके अलावा दाता कमेटी के अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने भी प्रस्तावित उर्स को लेकर कई सुझाव दिए जिन पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया को सावधानी से प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में नियंत्रण कक्ष या साइबर सेल की सहायता ली जा सकती है। सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन, विधि व्यवस्था आदि सुदृढ़ रखने का भरोसा दिलाया। आयोजकों से भी अपील की गई की यदि संभव हो तो वे ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी की मदद से स्वयं भी निगरानी रखें। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने भीड़ भाड़े वाले आयोजनों में अपने स्तर से भी अग्निशमन यंत्रों को रखने का सुझाव दिया।
हर तरह के प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि सदस्यों की ओर से आए सभी सुझावों पर गम्भीरतापूर्वक अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आयोजन समितियाँ मिलकर एक शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण पर्व का आयोजन सुनिश्चित करेंगी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया और यह संदेश दिया गया कि मुहर्रम एक धार्मिक पर्व है जिसे परंपरा, श्रद्धा और अनुशासन के साथ पूरे सद्भाव के माहौल में मनायेंगे।