A2Z सभी खबर सभी जिले की

*जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दें  – विश्वामित्र

*जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दें  – विश्वामित्र

सीधी। जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल है।इस अभियान में प्रारंभ किए गए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराएं। उक्त आशय के उदगार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने सिहावल में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में व्यक्त किए। सिहावल में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई तत्पश्चात प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में खंडवा में आयोजित प्रदेश के मुख्य कार्यक्रम जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह एवं वाटरशेड सम्मेलन का लाइव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रश्मि पाण्डेय ने 3 माह चले अभियान की प्रगति के बारे में अवगत कराया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल क्रियान्वयन से जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में प्रगति होगी।आज हम सबके लिए यह जरूरी है कि अभियान को जनभागीदारी के रूप में लेकर अपना योगदान दे।क्षेत्रीय विधायक ने जल गंगा संवर्धन अभियान में लिए गए कार्यों नदी पुनर्जीवन,खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज,अमृत सरोवर एवं अन्य सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया ताकि अभियान की मंशा पूर्ण हो सके।कार्यक्र में मुख्य रूप से सुश्री प्रिया पाठक एसडीएम सिहावल, विमलेश रावत मंडल अध्यक्ष सिहावल,श्रीमती रश्मि पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज. प. सिहावल,श्रीमती साक्षी गौतम तहसीलदार,इंद्रसेन तिवारी बीई ओ, मुन्नालाल साकेत बीआरसीसी,कामता तिवारी बीपीओ, श्रीमती मुन्नी वर्मा सरपंच,पुष्पेंद्र मिश्रा महामंत्री, संतोष पाठक जी,फजल हमीद सहित अधिकारी कर्मचारी,सरपंच,सचिव तथा बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!