
डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों किया गया सम्मान…
समाज के सम्मान से हमारा उत्साह और कार्यक्षमता स्वस्फूर्त बढ़ता है… डा पूजा अग्रवाल CMHO
डॉक्टर्स का बेहतर व्यवहार और चिकित्सा शैली उसे दिलाता है सम्मान…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
शक्ति समाचार -भारत में डॉक्टरी व्यवसाय को आदिकाल से समाज सेवा के रुप में स्वीकार किया जाकर उनके सम्मान की परंपरा रही है। खासकर! आज एक जुलाई को देश के महान चिकित्सक डॉक्टर विधान चंद्र राय की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) के आयोजन साथ उनके सम्मान करने की परंपरा है तथा आज इसी तारतम्य में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मांगेराम अग्रावाल (शिव बुक सेंटर) एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने साथियो रामनरेश यादव (जीवन दीप समिति)व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार महेंद्र बरेठ, राजा सोनी आदि के साथ शासकीय चिकित्सालय में नवागत मुख्य जिला चिकित्सा एवम स्वास्थय अधिकारी डा पूजा अग्रवाल, डा कात्यानी सिंह, डा प्रिया इक्का, डा राजेंद्र पटेल BMO डभरा, डा मृत्युंजय राठौर BMO मालखरौदा, उमाशंकर साहू BMO जैजैपुर सिंह, डा सुदर्शन भारद्वाज का पुष्प तथा कलम भेंट कर सम्मान किया गया। डॉक्टर्स डे पर इस चिकित्सक अभिनंदन समारोह का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति बड़ा ने किया।
इन पलों में CMHO डा पूजा ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान के साथ चिकित्सक का कार्य करते हैं पर जब समाज हमें सम्मान देती है तो निश्चित रुप से हमारा उत्साह स्वस्फूर्त बढ़ जाता है।
इन पलों में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि डॉक्टर्स अपने बेहतर व्यवहार व सेवा कार्य से समाज में अपनी यादगार छवि बनाते है तथा निश्चित रूप से मरीज के प्रति चिकित्सक का व्यवहार और बेहतर चिकित्सा शैली से ही समाज में उनको प्रतिष्ठा प्राप्त होती है, इसलिए चिकित्सक को हर मरीज का इलाज पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए तो वहीं जीवन दीप समिति के मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक को कलियुग में भगवान का रूप बताया जिस पर मरीज और उसके परिजनों की आस्था व विश्वास आज भी कायम है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही। इसके बाद नगर के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित चिकित्सक डा राजेश अग्रवाल का भी पुष्प व कलम भेंटकर अभिनंदन करते हुए डॉक्टर्स डे की बधाइयां दी गई।
इन पलों में हॉस्पिटल परिवार के रामगोपाल थवाईत, विनोद राठौर, मीतू यादव, निर्मला गोंड, प्रदीप डडसेना, गेस राम बंजारे आदि का सक्रिय योगदान रहा ।