
सुरेन्द्र दुबे ( सतना )
पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही पर तीन नग सोने की अगूंठी, एक नग कान का सोने का झाला, पांच नग सोने छोटी-बड़ी नाक की कील, एक नग चांदी की हाफ कर्धन, तीन जोड चांदी की पायल एवं नगदी 7500/- रुपये, कुल कीमती 5,10000/- रुपये बरामद किया जाकर आरोपियों को जेल भेजा गया।