
बच्चों की पढ़ाई राम भरोसे छोड़ अयोध्या में भंडारा लगाएंगे सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक
महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में आया अजीब मामला
(एक्सक्लूसिव वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज)
महासमुन्द- महासमुंद जिले में शिक्षा विभाग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है दरअसल यहां एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक को कार्य मुक्त कर अयोध्या में भंडारा लगाने भेज दिया गया है। बसना विधायक दो संपत अग्रवाल की अनुशंसा पर प्रधान पाठक को भेजे जाने का मामला और भी गंभीर सवाल खड़ा करता है लिया जा संस्था में 33 बच्चों का भविष्य राम भरोसे हो गया है। यह मामला विजेपुर के शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां के प्रधान पाठक विश्वामित्र बेहरा को शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बाकायदा पत्र जारी कर कार्य मुक्त किया है। प्रधान पाठक के अयोध्या भेजे जाने संबंधी आदेश जारी होने के बाद स्कूल में एक शिक्षिका की व्यवस्था की गई है जिसके भरोसे पांच कक्षा के 33 बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा यह सवाल सामने आ गया है। साल भर की पढ़ाई के बाद वार्षिक परीक्षाएं आगामी महीने होने को है ऐसे में 67 दिनों के लिए प्रधान पाठक को कार्य मुक्त किया जाना शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर यक्ष प्रश्न खड़ा कर देता है।
अब मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है।