
फ़िरोज़ाबाद।
दवा लेने जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत, चार घायल
थाना सिरसागंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दवा लेने जा रही युवती की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।
मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी (उम्र 19 वर्ष) पुत्री श्री ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम खेड़ा महान, थाना करहल, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है। वह सुबह दवा लेने के लिए शिकोहाबाद आ रही थी। इसी दौरान करहल चौराहा बाईपास के पास सुकाबाद से इटावा की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर में लगे हल की नोक प्रियंका की गर्दन में जा घुसी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ऑटो में सवार अन्य चार लोग – विष्णु दयाल पुत्र सोनेलाल, विजरानी पत्नी विष्णु दयाल, गुड़िया पत्नी दिनेश (निवासी ककरऊ कोठी, फिरोजाबाद), तथा अवनीश पुत्र फूल सिंह (निवासी नगला छीते, सिरसागंज) घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सिरसागंज भेजा, जहां से गंभीर हालत में दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।