
श्रीमाधोपुर/सीकर. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत सिमारला जागीर, महरौली, चीपलाटा और सकराय में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक पंजीयन करवाया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत एक ही स्थान पर 18 विभागों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान में सहूलियत मिली। चारों पंचायतों में कुल हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग ने 110 नामान्तरण, 48 सीमाज्ञान, 18 पत्थरगड़ी, 24 रास्ते व 13 आपसी सहमति से बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण किया। पंचायत राज विभाग के 705, पीएचईडी के 24, कृषि विभाग के 61, रसद विभाग के 202, चिकित्सा विभाग के 947, पशुपालन विभाग के 312, शिक्षा विभाग के 119, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 32, एवीवीएनएल के 60, वन विभाग के 20 व बाल विकास परियोजना विभाग के 31 प्रकरण निपटाए गए। शिविर में तहसीलदार जगदीश प्रसाद, विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर सुनील कुमार, विकास अधिकारी अजीतगढ़ सुनीता कुमावत, पंचायत समिति की प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि आगामी शिविर 3 जुलाई को ग्राम पंचायत नांगल भीम, हांसपुर, सांवलपुरा तंवरान व जुगलपुरा में आयोजित किए जाएंगे।