A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

खलारी कोयलांचल मे अकीदत के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम ईमाम हुसैन की याद मे कई जगहो पर हुआ कार्यक्रम, निकाला गया जुलुश।।

खलारी कोयलांचल मे अकीदत के साथ मनाया जा रहा है मुहर्रम

ईमाम हुसैन की याद मे कई जगहो पर हुआ कार्यक्रम, निकाला गया जुलुश।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया जा रहा है।मौके पर कोयलांचल क्षेत्र के कई जगहों पर हजरत इमाम हुसैन की याद में कुरान खानी और मिलाद उन नबी का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के मस्जिद मोहल्ला, जी टाइप, ज़ेहलीटांड,बाजारटांड़, हुटॉप, बचरा,न्यूमंगरदाहा, कल्याणपुर और राय में मुहर्रम की सांतवी तारीख को इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया।इस दौरान इमामबाड़ा और कर्बला में फातेहा के साथ निशान खड़ा किया गया।वही गांव से अखाड़ा जुलूस निकाला गया,जिसमें गांव के लोगों ने लाठी खेल कर इस परम्परा को आगे बढ़ाया।इस संबंध मे मुहर्रम समिति के लोगो ने बताया कि शनिवार 5 जुलाई को नवमी की रात अखाड़ा जुलुश और रविवार 6 जुलाई को दशवीं को मुहर्रम अखाड़ा एंव ताजिया जुलुश निकाला जाएगा। जुलूस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।इधर गुरूवार को मुहर्रम के सातवीं तारीख पर राय कर्बला में फातिहा का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।वही कल्याणपुर और न्यूमंगरदाहा के इमामबाड़ा में निशान खड़ा किया गया।वही बचरा मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरो मे ईमाम हुसैन की याद मे फातेहा कराया।न्युमंगरदाहा मे फातेहा के बाद क्षेत्र,राज्य व देश की आपसी भाईचारगी और खुशहाली की दुआ मांगी गई।गांव के सरपरस्त इस्लाम अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का त्यौहार इमाम हुसैन की याद में मनाया जा रहा है।हजरत इमाम हुसैन ने पूरी दुनिया में आपसी भाईचारगी और एकता का संदेश दिया है।मौके पर मुहर्रम समिति के अध्यक्ष लुकमान अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी,इस्माइल अंसारी,उस्मान अंसारी, सचिव,सरफुद्दीन अंसारी, मोहम्मद ताज,असगर अली, हैदर अली,आशिक अली, छोटा असगर,इस्माइल अंसारी,मुस्लिम अंसारी, जावेद इस्लाम,मोहम्मद फारूक,शमसुद्दीन अंसारी, अयूब अंसारी,सुहेल अख्तर, इमरान अंसारी,शफीक अंसारी,आशिक अंसारी, रजाक अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।इधर बहेरा अंजुमन और नौजवान कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 18 जुलाई को बहेरा कर्बला मैदान में मुहर्रम सद्भावना मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।मुहर्रम जुलूश को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!