A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

रांची से छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचा पिपरवार,सोलर प्लांट का किया भ्रमण।।

रांची से छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचा पिपरवार,सोलर प्लांट का किया भ्रमण।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। आरटीसी स्कुल ओरमांझी और शिवाजी प्रतिभा विकाश विद्यालय ओरमांझी के छात्र छात्राओ का एक दल गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सीसीएल पिपरवार एरिया पहुंचा।शैक्षणिक भ्रमण के इस दल में दोनों स्कूलों के कुल 120 बच्चे सहित शिक्षक व शिक्षिका भी शामिल थे।जानकारी के अनुसार बस पर सवार होकर आये छात्र छात्राओ का दल सबसे पहले पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा,जहां से स्थानीय अधिकारियो से बात कर सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के द्वारा संचालित कारो सोलर प्लांट का भ्रमण किया।इस दौरान सोलर प्लांट से हो रहे विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।करीब 20 मेगावाट की क्षमता वाले कारो सोलर प्लांट का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं के दल ने कई रिपोर्ट तैयार किया।इस संबंध में बताया गया कि आरटीसी स्कुल ओरमांझी और शिवाजी प्रतिभा विकाश विद्यालय ओरमांझी के छात्र छात्राओ दल अवर्नेश ग्रीन स्कील डेवलपमेंट पर प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं,जिसको लेकर पिपरवार एरिया के कारो सोलर प्लांट का भ्रमण किया गया।इस मौके पर प्रोफेसर गफ्फार अंसारी,शिक्षक पीपी मिश्रा,रीता मुक्ता, वचनदेव कुमार,आशा देवी, नरोतम कुमार,रुदम प्रिया सहित कई शिक्षक व शिक्षिका एंव छात्र-छात्राऐ मौजुद थी।

Back to top button
error: Content is protected !!