
19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दी, आत्महत्या करने का कारण अज्ञात,आज पोस्टमार्टम होगा
सोनकच्छ। अज्ञात कारणों के चलते नगर के वार्ड नंबर दो में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने उसके मामा के घर पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुट गई है। आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर दो जवाहर मार्ग में उसके मामा के रहने वाली 19 वर्षीय युवती शोभा पिता राजू प्रजापत ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि शोभा सोनकच्छ के एक प्रायवेट कालेज में फाइनल इयर की छात्रा थी और बचपन से ही अपने मामा कमल प्रजापत वार्ड नंबर दो में रहतीं थीं। गुरूवार को चार बजे शोभा के मामा ईंट भट्टे से काम कर लोट कर घर आया तो देखा कि घर के अंदर कमरे में शोभा एक रस्सी से लटकी हुई है। मामा कमल ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी आशीष राजपूत मय बल के घटना स्थल पर पहुंचे और शोभा के शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु सोनकच्छ सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने शोभा का मोबाईल फोन जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।