
पीलीभीत। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने ग्राम पंचायत जमुनियां के अंतर्गत आने वाले मजरा लक्ष्मीपुर को अलग पंचायत बनाये जाने की मांग लो लेकर मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर लिखित में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से कहा कि कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर को जो की ग्राम पंचायत जमुनिया खास का हिस्सा है परंतु जमुनिया से काफी दूर स्थित है जिसकी दूरी लगभग 2 किमी है। बीच में रास्ते भी जर्जर हैं। लक्ष्मीपुर में लगभग 2500 की आबादी और 800 से अधिक मतदाता हैं, जो मतदान करने जमुनिया खास जाते हैं। पिछले वर्ष आम आदमी पार्टी के अथक प्रयासों एव प्रशासन के सहयोग से लक्ष्मीपुर में प्राथमिक विद्यालय में लोकसभा-विधानसभा मतदेय स्थल को निर्वाचन आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। अतः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी लक्ष्मीपुर में मतदान स्थल बनाया जाए एवं लक्ष्मीपुर को नई ग्राम पंचायत बनाने हेतु उचित कार्यवाही की जाए।
इस दौरान जिला प्रभारी एड. सुनीता गंगवार, पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती, राम सिंह, जिला महासचिव एड. संजय कुमार, एड. ओपी शास्त्री जी समेत कई साथी उपस्थित रहे।